Part – II GENERAL HINDI
(Previous Year)
परीक्षा (Exam) – KVS PRT
भाग (Part) – Part – II GENERAL HINDI
परीक्षा आयोजक (Organized) – KVS
कुल प्रश्न (Number of Question) – 20
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 13th February 2011
निर्देश (प्रश्न 111-114) : गद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तरों में से सही उत्तर को अंकित कीजिए– मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, समाज में रहने वाला हर इंसान अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, किन्तु जब एक से दो और दो से चार हो जाते हैं, तो मनुष्य कमजोर नहीं रहता, वह संगठन बन जाता है, कहा तो यह जाता है कि एक और एक दो नहीं ग्यारह हो जाते हैं, निष्कर्ष यह कि एकता या संगठन में बहुत शक्ति है, हम अलग-अलग या बँट कर रहते है,तो हमें कोई भी पराजित कर सकता है, यदि मिलकर एक साथ रहते हैं, तो कोई यह हिम्मत नहीं करता, पाँचों अंगुलियाँ जब मिलकर बंद होती हैं, तो मुट्ठी बन जाती है, इसलिए समाज में मनुष्य का भी महत्व है और समुदाय का भी, वैसे ही जैसे बूँद का भी महत्व है और समुद्र का भी
111. मनुष्य जब अकेला न रहकर मिल-जुलकर रहता है, तो क्या बन जाता है?
1. दल
2. कमजोर
3. संगठन
4. डरपोक
Click To Show Answer
Answer – (3)