Paper 6 to 8 Social Science (सामाजिक विज्ञान)
(Official Answer Key)
परीक्षा (Exam) – BPSC Elementary Stage (Class 6 to 8)
भाग (Part) – Paper 6 to 8 Social Science (सामाजिक विज्ञान)
परीक्षा आयोजक (Organized) – BPSC
कुल प्रश्न (Number of Question) – 150
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 9th December 2023
Note – इस प्रश्न-पुस्तिका में चार भाग हैं यथा-भाग-I, भाग-II, भाग-III एवं भाग-IV। भाग-I भाषा (अर्हक) का है जिसमें 1 से 30 तक 30 प्रश्न हैं। भाग-II सामान्य अध्ययन का है जिसमें 31 से 70 तक 40 प्रश्न हैं। भाग-III सामाजिक विज्ञान का है जिसमें 71 से 110 तक 40 प्रश्न हैं (इतिहास अथवा भूगोल अनिवार्य है)। भाग-IV सामाजिक विज्ञान का है जिसमें 111 से 150 तक 40 प्रश्न हैं (अर्थशास्त्र अथवा राजनीति शास्त्र अनिवार्य है)।
निर्देश (प्रश्न संख्या 1 और 2) खाली स्थान को उपयुक्त आर्टिकल जैसे ‘a’, ‘an’ और ‘the’ से भरें:
1. प्रश्न: Sarita is going to join as ______ BDO.
(A) the
(B) a
(C) an
(D) More than one of the above
(E) None of the above
Click To Show Answer
कारण: दिए गए उत्तर के अनुसार, ‘BDO’ के उच्चारण की शुरुआत व्यंजन ध्वनि (‘बी’) से मानी गई है जिसके कारण ‘a’ का प्रयोग सही बताया गया है। हालांकि, ‘BDO’ का उच्चारण ‘बी-डी-ओ’ में पहली ध्वनि ‘ए’ जैसी स्वर ध्वनि होती है, जिसके अनुसार ‘an’ (विकल्प C) सही होना चाहिए। लेकिन दिए गए उत्तर में B है।