78. निम्नलिखित में से कौन सा अभ्यास संरचनावादी दृष्टिकोण से सबसे अधिक मेल खाता है?
1. पक्षियों की चोंच के चित्र का प्रयोग करते हुए अलग-अलग प्रकार की चोंच के अनुकूलन की पहचान करना।
2. नदी के पानी (जल) के रंग से उसमें मौजूद प्रदूषकों की पहचान करना।
3. फूल की कली देखकर उसका चित्र बनाना।
4. जन्म देने वाले और अंड निक्षेपण वाले पशुओं के बीच के अंतर को समझाने के लिए ग्राफिक ऑर्गनाइज़र (रेखाचित्रीय आयोजक) का प्रयोग करना।
Click To Show Answer
Answer – (2)