41. वर्णक्रम पर निम्नलिखित कथनों (a) और (b) को पढ़िए।
(a) उत्तर वैदिक काल में ब्राह्मणों ने लोगों को चार वर्गों में विभाजित किया, जिन्हें वर्ण कहते हैं और वह विभाजन पदानुक्रम और निचले वर्णों के विरुद्ध भेदभाव पर आधारित था।
(b) कई लोगों ने ब्राह्मणों द्वारा बनाई गई सवर्ण व्यवस्था को स्वीकार नहीं किया।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. (a) सही है, किन्तु (b) गलत है।
2. (a) गलत है, किन्तु (b) सही है।
3. (a) और (b) दोनों सही हैं और (b) का कारण (a) है।
4. (a) और (b) दोनों सही हैं, किन्तु (b) का कारण (a) नहीं है।
Click To Show Answer