42. राष्ट्रवादी आंदोलन पर दिए गए अभिकथन (A) और कारण (R) को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए।
अभिकथन (A): 1850 के बाद भारतीयों द्वारा कई राष्ट्रवादी राजनीतिक संगठनों की स्थापना की गई।
कारण (R): उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में इस चेतना का उदय हुआ कि अंग्रेज भारत में संसाधनों व यहाँ के लोगों की जिंदगी पर कब्जा जमाए हुए हैं और जब तक यह नियंत्रण खत्म नहीं होता, भारत यहाँ के लोगों, भारतीयों का नहीं हो सकता।
1. (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की।
2. (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं करता है (A) की।
3. (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
4. (A) और (R) दोनों गलत हैं।
Click To Show Answer