66. भारतीय संविधान राज्य के तीन अंग-विधायिका, कार्यपालिका तथा न्यायपालिका के कार्य तथा उत्तरदायित्वों को परिभाषित करता है। ये शक्तियों का बँटवारा सुनिश्चित करता है:
(a) राज्य के किसी भी अंग द्वारा सत्ता के दुरूपयोग को रोकना।
(b) प्रत्येक अंग दूसरे अंग पर अंकुश रखता है।
(c) सहकारी संघवाद की भावना को मजबूती प्रदान करता है।
(d) तीनों अंगों के बीच सत्ता का संतुलन बना रहता है।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. (a), (b) तथा (d) सही हैं।
2. (b), (c) तथा (d) सही हैं।
3. (a), (c) तथा (d) सही हैं।
4. (a), (b) तथा (c) सही हैं।
Click To Show Answer
Answer – (4)