74. सामाजिक विज्ञान के अध्यापक होने के नाते आप अपने विद्यार्थियों की ‘पृथ्वी पर मौसम में परिवर्तन’ की समझ का आकलन करना चाहते हैं। आपकी कक्षा में किस गतिविधि को स्थान पाने की सबसे अधिक संभावना होगी?
(a) बच्चों को 6 माह तक (पुराने अखबारों से) के सूर्योदय व सूर्यास्त के समय को लिखने को कहना। साथ ही दिन रात के समय की तुलना करने और इस अंतर के कारणों को समझाने के लिए कहना।
(b) एक दीर्घवृत का चित्र बनाने को कहना।
(c) विद्यार्थियों को पृथ्वी के परिक्रमण एवं ऋतुओं के संबंध का वर्णन करने के लिए कहना।
(d) विद्यार्थियों को अगले लीप वर्ष की गणना करने के लिए कहना। उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) तथा (b)
2. केवल (b) तथा (c)
3. केवल (a) तथा (c)
4. केवल (c)
Click To Show Answer
CTET Exam 10 January 2022 Paper 2 Social Science (Official Answer Key)
Answer – (3)