84. निम्न गद्यांश को पढ़िए:
‘यह एक प्रचलित धारणा है कि सामाजिक विज्ञान एक गैर-उपयोगी विषय है। इसके चलते कक्षा अंतक्रिया में विद्यार्थियों के स्वाभिमान में कमी आती है तथा अध्यापक और विद्यार्थी दोनों ही इसके विषयांगों को ग्रहण करने में अरुचि का अनुभव करते हैं। स्कूली शिक्षा के आरंभ में ही प्रायः विद्यार्थियों के दिमाग में यह बैठा दिया जाता है कि विज्ञान, सामाजिक विज्ञानों से बेहतर विषय है और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की संपत्ति है।’ सामाजिक विज्ञान अध्ययन से संबंधित उपर्युक्त समस्या के संबंध में शिक्षक इसे विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रासंगिक कैसे बना सकते हैं?
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(a) बढ़ते अन्तर्संबंधित विश्व में समायोजित होने के लिए सामाजिक विज्ञान द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले सामाजिक कौशलों पर बल देकर।
(b) सामाजिक विज्ञान अन्वेषित व सृजनात्मक मन के विकास के लिए नींव प्रदान करता है, इस बात को रेखांकित करके।
(c) भौतिक व जीव-विज्ञान की अन्वेषण विधियों की नकल करके।
1. केवल (a) सही है।
2. केवल (c) सही है।
3. केवल (a) और (b) सही हैं।
4. सभी (a), (b) और (c) सही हैं।
Click To Show Answer
CTET Exam 10 January 2022 Paper 2 Social Science (Official Answer Key)
Answer – (3)