86. निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-सा अधिगमकर्त्ताओं की संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं के अनुप्रयोग पक्ष का आकलन करता है?
(a) भारत में गिरते हुए बाल लिंग-अनुपात के दो कारण दीजिए।
(b) यदि लंदन जो ग्रीनविच के पास स्थित है, में 3:30 अपरान्ह का समय है, तो उस समय कलकत्ता में कितने बजे होंगे?
(c) प्रच्छन्न बेरोजगारी तथा मौसमी बेरोजगारी में क्या अन्तर है?
(d) निम्न में से किन गतिविधियों को द्वितीयक क्षेत्रक में शामिल किया जा सकता है- चंदन की लकड़ी को आकृति देना, खादान कार्य, सड़क पर सब्जी बेचना, फर्नीचर बनाना।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. (a), (b) तथा (c)
2. (b) तथा (c)
3. (b) तथा (d)
4. (a) तथा (d)
Click To Show Answer
Answer – (3)