87. एक पोर्टफोलियो को आकलन का एक विश्वसनीय साधन माना जाता है, क्योंकि यह:
(a) साक्ष्यों पर आधारित होता है।
(b) एक अवधि के दौरान हुई शैक्षिक संवृद्धि दर्शाने के लिए कार्य के नमूने उपलब्ध करवाता है।
(c) विद्यार्थियों के विभिन्न तरह के कार्यों का यादृच्छिक संग्रहण होता है।
(d) विद्यार्थियों के कार्यों का एक रंग-बिरंगा संग्रहण होता है।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) तथा (b)
2. केवल (c) तथा (d)
3. केवल (a), (b) तथा (c)
4. केवल (b), (c) तथा (d)
Click To Show Answer
Answer -(1)