90. निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-सा अधिगमकर्त्ता की संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं के ‘विश्लेषण’ पक्ष का आकलन करता है?
(a) फ्रांसिसी क्रांति कब हुई थी?
(b) भारत में खाद्य सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की गई/जाती है?
(c) निबंध लिखिए- (i) न्यूनतम समर्थन मूल्य (ii) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(d) ‘सरकार’ शब्द से आप क्या समझते हैं? उन पाँच तरीकों की सूची बनाइए जिनके द्वारा आपके अनुसार सरकार आपके दैनिक जीवन को प्रभावित करती है।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) तथा (b)
2. केवल (a) तथा (c)
3. केवल (b), (c) तथा (d)
4. केवल (a), (b) तथा (d)
Click To Show Answer
Answer – (3)