पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करेंपद्यांश छुपाने के लिए यहाँ क्लिक करें
पद्यांश को पढ़कर सबसे उचित विकल्प का चयन कीजिए।
जब संवेदनाएँ ही नहीं रहेंगी
तो संवेदनाएँ लिखने वाले कवि भी
लुप्त हो जाएँगे
डायनासोर की तरह ही
यह मेरा अपना लालच है
जिसे सोचकर
मैं दरवाजा खोलता हूँ और
संवेदनाओं को अंदर ले लेता हूँ।
किसी से कहना मत दोस्तों
मैं समृद्ध हो गया हूँ
इन संवेदनाओं के साथ
दुःख बस एक बात का है
मेरे यहाँ आने से पहले
वो कुछ और घर भी गए थे
उन्होंने कुछ दरवाज़े और खटखटाए थे
लेकिन :
लेकिन। खैर _ _ _
हो सकता है कल आप के यहाँ आएँ
आप इन्हें वापिस मत जाने देना।
घर के अंदर ले लेना
और समृद्ध हो जाना
इन संवेदनाओं के साथ
105. समूह से भिन्न शब्द कौन-सा है?
1. दोस्त
2. डायनासोर
3. दरवाज़े
4. खटखटाये Click To Show AnswerClick To Hide Answer