118. अरुल और राहुल शिक्षक अपनी व्याकरण की कक्षा में पहले व्याकरण बिन्दुओं वाच्य और काल का परिचय देते हैं और यह समझाते हैं कि नियम किस तरह बनते हैं और किस तरह संदर्भ का प्रयोग करते हैं। इसके उपरांत वे शिक्षार्थियों को भाषा मदों के अभ्यास के लिए बहुत सारे कार्य देते है। व्याकरण सीखने-सिखाने की यह प्रक्रिया कहलाती है-
1. विषय ज्ञान
2. कार्यविधिक ज्ञान
3. प्रक्रिया ज्ञान
4. घोषणात्मक ज्ञान
Click To Show Answer
Answer – (4)