81. श्री डी. सौजा चाहते हैं कि उनके छात्र अनुभव से समझें कि ‘प्रतिस्पर्द्धी बाजार में कीमतों में अंतर बहुत ज्यादा नहीं हो सकता है’। इस प्रयोजन से निम्नलिखित में से कौन-सा छुट्टियों में किया जाने वाला प्रोजेक्ट सबसे उपयुक्त होगा?
1. समाचार की वेबसाइटों से पिछले कुछ वर्षों में 1 लीटर पेट्रोल की कीमतें एकत्र करने और उन आकड़ों से एक ग्राफ बनाना।
2. कीमत के आधार पर स्मार्टफोन के विभिन्न ब्रांडों को वर्गीकृत करना और यह पता लगाना कि कौन-से ब्रांड एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्द्धा कर रहे हैं।
3. सब्जी के साप्ताहिक हाट पर जाकर विभिन्न विक्रेताओं से गोभी की कीमत पूछना।
4. जूते के साप्ताहिक बाजार पर जाकर हर दुकान में कुछ प्रकार के जूतों की कीमत लिखकर लाना।
Click To Show Answer
Answer – (3)