Q19. उपकरणों और सहायक तकनीकों की पहुँच को अनुकूलित करने से निम्नलिखित में से किसके समावेशन में मदद मिलेगी?
(I) वे विद्यार्थी जो दृष्टि बाधित है।
(II) वे विद्यार्थी जिन्हें ध्यान न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकार है।
(III) वे विद्यार्थी जिन्हें प्रमस्तिष्कीय घात है।
(IV) असाधारण प्रतिभा वाले छात्र
(1) (I)
(2) (II), (III)
(3) (I), (II), (IV)
(4) (I), (II), (III), (IV)
Click To Show Answer
Answer – (4)