16. समावेशी शिक्षा के बढ़ावे और सुसाध्यन हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम (2016) के अंतर्गत निम्न में से युक्तियों के किस समूह को प्रतिपादित किया गया है?
(i) विद्यालय जाने वाले बालकों का हर पाँच वर्ष में सर्वेक्षण करना।
(ii) सभी के लिए एकरूपी और मानकीकृत पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली सुनिश्चित करना।
(iii) पुस्तकें, अन्य अधिगम सामग्री और समुचित सहायक युक्तियाँ उपलब्ध करवाना।
(iv) संसूचना हेतु समुचित संवर्धित और अनुकल्पी पद्धतियों का उपयोग
1. (i), (ii), (iii)
2. (i), (ii), (iv)
3. (i), (iii), (iv)
4. (ii), (iii), (iv)
Click To Show Answer