140. निम्नलिखितेषु किं भाषाशिक्षाया: अवधारणा नास्ति-
1. अवबोध्य-निवेश:
2. भाषाशिक्षणस्य कार्यम्
3. निवेश-उपकरणनानि
4. प्रतिपुष्टि:
Click To Show Answer
Answer – (3)
उपर्युक्त में से निवेश-उपकरण भाषा शिक्षा की अवधारणा नहीं है। बल्कि अवबोध्य-निवेश, भाषा शिक्षण के कार्य और प्रतिपुष्टि ही भाषा शिक्षण के अवधारणा माने गए हैं। भाषा शिक्षण का कार्य मुख्य उद्देश्य बालकों को भाषा के सभी कौशलों में निपुण करना, जैसे की वाचन कौशल, श्रवण कौशल, पठन कौशल तथा लेखन इन सभी कौशलों का समुचित ध्यान अति आवश्यक होता है। भाषा शिक्षण में प्रतिपुष्टि एक ऐसा दिशा-निर्देश है कि इसमें संपे्रषक (शिक्षक) अपने संदेश को अधिक से अधिक प्रभावी ढंग से छात्रों के समक्ष प्रस्तुत कर सके।
उपर्युक्त में से निवेश-उपकरण भाषा शिक्षा की अवधारणा नहीं है। बल्कि अवबोध्य-निवेश, भाषा शिक्षण के कार्य और प्रतिपुष्टि ही भाषा शिक्षण के अवधारणा माने गए हैं। भाषा शिक्षण का कार्य मुख्य उद्देश्य बालकों को भाषा के सभी कौशलों में निपुण करना, जैसे की वाचन कौशल, श्रवण कौशल, पठन कौशल तथा लेखन इन सभी कौशलों का समुचित ध्यान अति आवश्यक होता है। भाषा शिक्षण में प्रतिपुष्टि एक ऐसा दिशा-निर्देश है कि इसमें संपे्रषक (शिक्षक) अपने संदेश को अधिक से अधिक प्रभावी ढंग से छात्रों के समक्ष प्रस्तुत कर सके।