142. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रतिपादयति यत्-
1. सर्वासां भाषाणां कृते विषयशिक्षणाय च मातृभाषा अनिवार्या अस्ति।
2. आधारभूत-स्तरात् विद्यालयीयशिक्षार्थम् आंग्लभाषामाध्यम्
3. त्रिभाषासूत्रान्तर्गते वैदेशिकीभाषाया: अध्ययनम्।
4. त्रिभाषासूत्रान्तर्गते प्राचीनसांस्कृतिक भाषाया: अध्यननम्
Click To Show Answer
Answer -(1)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 यह प्रतिपादित करती है कि बालक के विषय शिक्षण के रूप में मातृभाषा का होना अनिवार्य है। मातृभाषा में संवाद करते हुए छात्रों के पास शब्दों का ही नहीं बल्कि अपने आस-पास की चीजों का एक बृहदकोश तैयार होता रहता है। जब बालक बचपन से ही मातृभाषा का ज्ञान लेता है तो वह उस भाषा में दक्षता प्राप्त करके अन्य भाषा पर अपना ध्यान कर लेता है, ऐसे बच्चे एक नहीं बल्कि कई मातृभाषा सीखने में सक्षम हो जाते हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 यह प्रतिपादित करती है कि बालक के विषय शिक्षण के रूप में मातृभाषा का होना अनिवार्य है। मातृभाषा में संवाद करते हुए छात्रों के पास शब्दों का ही नहीं बल्कि अपने आस-पास की चीजों का एक बृहदकोश तैयार होता रहता है। जब बालक बचपन से ही मातृभाषा का ज्ञान लेता है तो वह उस भाषा में दक्षता प्राप्त करके अन्य भाषा पर अपना ध्यान कर लेता है, ऐसे बच्चे एक नहीं बल्कि कई मातृभाषा सीखने में सक्षम हो जाते हैं।