146. निम्नलिखितेषु का अध्ययनयोग्यता अस्ति ?
1. समाचारवार्ताया: श्रवणम् यत् पश्चात् मित्रै: सह विमृश्येत्।
2. वैज्ञानिक-अन्वेषणविषये पाठं पठन् टिप्पणीलेखनम्।
3. परिपृच्छा-आधारितशिक्षणविषये प्रस्तुते: सज्जीकरणम्
4. कक्षायां कान्यपि कार्याणि कुर्वन् चिन्तनम्।
Click To Show Answer
Answer – (2)
उपर्युक्त में से वैज्ञानिक-अन्वेषण विषय में पाठ को पढ़ना तथा टिप्पणी लेखन करना अध्ययन योग्यता के अन्तर्गत आता है। पढ़ने और लिखने का क्रमबद्ध तरीके से विकास होता है। दोनों ही प्रक्रियाओें में कई समानताएँ पायी जाती है, जो एक दूसरे से पूरक के रूप में होती है। पढ़ना लिखित सामग्री से अर्थ-निर्माण की प्रक्रिया है। यह एक अत्यन्त जटिल कौशल है। जिसमें अनेक प्रकार की क्षमाताओं का निरन्तर संवाद होता रहता है। कहते हैं कि टिप्पणी लिखना एक तरह की शुद्धता की परिचायक है जिससे अध्ययन योग्यता को सुगम बनाती है।
उपर्युक्त में से वैज्ञानिक-अन्वेषण विषय में पाठ को पढ़ना तथा टिप्पणी लेखन करना अध्ययन योग्यता के अन्तर्गत आता है। पढ़ने और लिखने का क्रमबद्ध तरीके से विकास होता है। दोनों ही प्रक्रियाओें में कई समानताएँ पायी जाती है, जो एक दूसरे से पूरक के रूप में होती है। पढ़ना लिखित सामग्री से अर्थ-निर्माण की प्रक्रिया है। यह एक अत्यन्त जटिल कौशल है। जिसमें अनेक प्रकार की क्षमाताओं का निरन्तर संवाद होता रहता है। कहते हैं कि टिप्पणी लिखना एक तरह की शुद्धता की परिचायक है जिससे अध्ययन योग्यता को सुगम बनाती है।