44. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन भारतीय संविधान की विशेषताओं के बारे में सही है/हैं जब इसका प्रारूपण हुआ?
(a) इसमें उन समुदायों को जोकि भारत के सबसे बड़े-बड़े अनुपात को संघटित करते हैं उनके मतदान के अधिकारों को अंगीकृत किया गया।
(b) इसमें सभी नागरिकों को कानून की नजर में समान माना गया।
(c) इसमें समाज के निर्धन और सबसे वंचित तबकों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. केवल (a)
2. केवल (b) और (c)
3. केवल (a) और (c)
4. (a), (b) और (c)
Click To Show Answer
Answer – (2)