72. निम्नलिखित दो कथनों (A) और (R) पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए।
अभिकथन (A): सामाजिक विज्ञान में उपयोगितावाद के लोकाचार से समतावाद के लोकाचारों की तरफ स्थानांतरित होना अति आवश्यक है।
कारण (R): सामाजिक विज्ञान परंपरागत तौर पर ‘विकासात्मक’ समस्याओं पर केन्द्रित है, जोकि महत्वपूर्ण हैं परन्तु समानता, न्याय और गरिमा से जुड़ी समस्याओं को समझने के लिए पर्याप्त नहीं है।
1. (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) सही व्याख्या है (A) की।
2. (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की।
3. केवल (A) सही है।
4. केवल (R) सही है।
Click To Show Answer
Answer -(1)