74. सामाजिक विज्ञान की कक्षा के संदर्भ में निम्न कथनों को पढ़ें।
(a) बच्चे बाहरी विश्व के तमाम अनुभव कक्षा में लाते हैं।
(b) सामाजिक विज्ञान की कक्षा में हमें बच्चों के अनुभवों को ज्यों-का-त्यों शामिल करना चाहिए।
(c) यथार्थ को दर्शाया जाता है साथ ही यह विश्लेषित किया जाता है कि हम आदर्श की ओर कैसे बढ़ सकते हैं।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) तथा (b) सही हैं।
2. केवल (b) तथा (c) सही हैं।
3. केवल (a) तथा (c) सही हैं।
4. केवल (a), (b) तथा (c) सही हैं।
Click To Show Answer
Answer – (3)