75. सामाजिक विज्ञान के शिक्षक होने के नाते, आप अपनी कक्षा में जेंडर आधारित रूढ़िबद्ध धारणाओं को समाप्त करने हेतु कौन-से प्रयास करेंगे?
(a) छात्र एवं छात्राओं को एक सीट पर बैठाना तथा इस व्यवस्था को साप्ताहिक आधार पर संचालित ;तवजंजमद्ध करना तथा छात्रों को एक-दूसरे से परिचित होने के अवसर देना।
(b) कक्षा में जेंडर तटस्थ ;ळमदकमत.छमनजतंसद्ध गतिविधियों को आयोजित करना।
(c) लड़कों को लड़कियों की उत्तर-पुस्तिका तथा लड़कियों को लड़को की उत्तर-पुस्तिका जाँचने के लिए प्रोत्साहित करना।
(d) कक्षा में स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी समान रूप से छात्र एवं छात्राओं में बाँटना।
1. (a), (b) तथा (d)
2. (b), (c) तथा (d)
3. (a), (c) तथा (d)
4. (a), (b) तथा (c)
Click To Show Answer
Answer -(1)