80. निम्नलिखित में से कौन-से प्रश्न समालोचनात्मक चिंतन कौशल को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करते हैं?
(a) लोगों के समानता के लिए किए गए संघर्ष में संविधान की क्या भूमिका है?
(b) वे कौन-से विभिन्न तरह के बाजार हैं जिनसे गुजरकर कपास एक कमीज बनती है।
(c) एक कमीज बनाने की प्रक्रिया में किसे सबसे अधिक लाभ मिलता है?
(d) सदाबहार वनों तथा पर्णपाती वनों में क्या अंतर है?
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a), (b) तथा (c)
2. (a), (b), (c) तथा (d)
3. केवल (a) तथा (b)
4. केवल (a) तथा (c)
Click To Show Answer
Answer – (4)