86. निम्नलिखित में से कौन-सी अधिगम के लिए आकलन रूपरेखा ;।थ्स्द्ध की मुख्य विशेषताएँ हैं?
(a) प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत एवं विशिष्ट आवश्यकताओं को पहचानना।
(b) हित धारकों को साथ अधिगम प्रगति को साझा करने के लिए उपयोग।
(c) अधिगम प्रतिफलों पर आधारित मानदण्ड पर विद्यार्थियों के अधिगम को आँकना।
(d) समायानुसार अधिगम प्रगति में परिवर्तनों के अवलोकन के अवसर उपलब्ध करवाना।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) और (b)
2. केवल (b) और (c)
3. केवल (a) और (c)
4. केवल (a) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (4)