87. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार प्रारंभिक स्तर तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पाठ्यचर्या के सूत्रीकरण और मूल्याँकन कार्यविधियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत सही है?
(a) बच्चों को उनसे ना संभलने वाला गृहकार्य नहीं देना चाहिए।
(b) इसे बच्चे के चहंुमुखी (सर्वांगीण) विकास को प्रोत्साहन देना चाहिए।
(c) जो शारीरिक दण्ड देते हैं उनको सख्त चेतावनी देनी चाहिए।
(d) बच्चों को अनुशासित रूप से अपने विचारों को व्यक्त/प्रकट करने का निर्देश देना चाहिए।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) और (d)
2. केवल (b)
3. केवल (c)
4. (a), (b) और (c)
Click To Show Answer
Answer – (2)