54. कुछ छात्रों में ‘भागफल’ और ‘शेषफल’ शब्दों के साथ उलझन (भ्रांति) है I छात्रों में इस प्रकार की उलझन को दूर करने के लिए निम्न में से कौन सी नीति उपयुक्त है?
1. श्याम पट्ट पर शिक्षक द्वारा अनेक विभाजन समस्याओं को निरुपित करना I
2. छात्रों को कार्य शीट (कार्य पत्रिका) दी जाए और उन्हें उसका अभ्यास करने के लिए कहा जाए।
3. मूर्त पदार्थों का प्रयोग किया जाए और छात्रों को कहा जाए कि वे इनसे भिन्न प्रकार के समूह बनाएँ और समूहों की संख्या और समूह के बाहर की वस्तुओं का निरीक्षण करें I
4. भागफल और शेषफल की परिभाषा को कम से कम 20 बार लिखना
Click To Show Answer
Answer – (3)

