108. कक्षा 3 के विद्यार्थी की कॉपी को देखते समय, भाषा की शिक्षिका ने कुछ त्रुटियाँ देखीं और महसूस किया कि –
1. बच्चे लापरवाह हैं, इसलिए वे त्रुटियाँ करते हैं I
2. बच्चे त्रुटियाँ करते हैं, एवं दोहरा रहे हैं क्योंकि इसके लिए वे उन्हें दण्ड नहीं दे रही हैं I
3. बच्चों की त्रुटियाँ स्वाभाविक हैं और उनके अधिगम की संकेतक हैं I
4. एक शिक्षिका के रूप में उसे इस प्रकार की त्रुटियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि ये त्रुटियाँ अधिगम के लिए महत्व नहीं रखती हैं I
Click To Show Answer
Answer – (3)