139. षष्ठकक्षायां शिक्षक: शब्दज्ञानं कारयितुं सम्भाषणगतिविधिकृते चर्चा च कारयितुं कक्षायां बहूनि वस्तूनि आनयति। भाषाध्यापनसन्दर्भे तानि वस्तूनि केन नाम्ना ज्ञायन्ते ?
1. क्रीडकनानि (Toys)
2. अध्यापनवस्तूनि
3. अधिगमोपकरणानि
4. रियलिया (Rialia)
Click To Show Answer
Answer – (4)
छठवीं कक्षा में शिक्षक के द्वारा छात्रों को शब्दज्ञान करवाने और वार्तालाप में अधिक से अधिक गति प्रदान करने के लिए अनेक प्रकार के वस्तुओं (उपकरणों) को कक्षा में लेकर आना, भाषा अध्यापन के सन्दर्भ में उन वस्तुओं को ‘रियलिया’ के नाम से जाना जाता है। सीखी गई सामग्री और पाठ के उद्देश्य के बीच स्पर्श और बहुआयामी सम्बन्ध की अनुमति देकर शिक्षार्थियों को पाठ के मुख्य केन्द्र बिन्दु से जोड़ने के लिए रियलिया (Rialia) का प्रयोग किया जाता है।
छठवीं कक्षा में शिक्षक के द्वारा छात्रों को शब्दज्ञान करवाने और वार्तालाप में अधिक से अधिक गति प्रदान करने के लिए अनेक प्रकार के वस्तुओं (उपकरणों) को कक्षा में लेकर आना, भाषा अध्यापन के सन्दर्भ में उन वस्तुओं को ‘रियलिया’ के नाम से जाना जाता है। सीखी गई सामग्री और पाठ के उद्देश्य के बीच स्पर्श और बहुआयामी सम्बन्ध की अनुमति देकर शिक्षार्थियों को पाठ के मुख्य केन्द्र बिन्दु से जोड़ने के लिए रियलिया (Rialia) का प्रयोग किया जाता है।