48. दिए गए कथनों (A) तथा (R) को पढ़ें तथा सही विकल्प को चुनें।
कथन (A): उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर ध्रुव वृत्त एवं उत्तरी ध्रुव के बीच के क्षेत्रों में बहुत ठंड पाई जाती है।
तर्क (R): शाीत कटिबंध में सूर्य क्षितिज से ज्यादा ऊपर नहीं आ पाता है, तथा किरणें तिरछी पड़ती हैं और कम गर्मी पैदा होती है।
1. (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) सही व्याख्या है (A) की।
2. (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की।
3. (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
4. (A) और (R) दोनों गलत हैं।
Click To Show Answer
Answer -(1)