50. निम्नलिखित वर्षा के प्रकार वर्षण को उनकी उचित व्याख्या से सुमेलित करें:
(a) संवहनी वर्षा (i) ठंडी हवा गर्म हवा से मिलती है
(b) वर्षण (ii) गर्म आर्द्र वायु ऊपर उठकर पर्वत पर जाती है
(c) पर्वतीय वर्षा (iii) बादल आर्द्रता से बहुत भारी हो जाते हैं।
(d) चक्रवाती वर्षा (iv) वाष्पीकरण से गर्म हवा ऊपर उठती है।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(a) (b) (c) (d)
1. (ii) (i) (iv) (iii)
2. (iv) (iii) (ii) (i)
3. (iii) (iv) (ii) (i)
4. (iv) (ii) (i) (iii)
Click To Show Answer
Answer – (2)