62. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में अनियमित वेतन कार्य की विशेषता है?
(a) मजदूर को केवल नकद भुगतान किया जाता है।
(b) जब मजदूर बीमार होता है, उन दिनों नियोक्ता तनख्वाह के एक हिस्से का भुगतान करता है।
(c) कभी-कभी मजदूर से ज्यादा घंटे काम करवाया जाता है।
(d) नियमित रोजगार अवसरों की बहुत थोड़ी गारण्टी होती है।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) सही है।
2. केवल (b) और (c) सही हैं।
3. केवल (c) और (d) सही हैं।
4. केवल (a), (b) और (c) सही हैं।
Click To Show Answer
Answer – (3)