79. निम्नलिखित गतिविधियों में से कौन-सी विद्यार्थियों में से आलोचनात्मक चिंतन के विकास की प्रतीक है?
(a) विद्यार्थियों को आपस में पाठ्य-पुस्तक आधारित प्रश्नों के उत्तर सुनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
(b) किसी घटना/प्रघटना हेतु एक से अधिक कारणों का वर्णन करना।
(c) प्रत्येक कक्षा में अधिकांश समय में शिक्षिका विद्यार्थियों की बजाय स्वयं ही बातें करती हैं।
(d) परीक्षा से संभावित पूछे जाने वाले प्रश्नों को ही करने की कोशिश करना।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a), (b), (c)
2. केवल (a) तथा (c)
3. केवल (a) तथा (b)
4. केवल (a) तथा (d)
Click To Show Answer
Answer – (3)