82. ‘सामाजिक और राजनीतिक जीवन’ पाठ्य-पुस्तक में कई समुदायों की चर्चा की गई है, जैसे दलित, मुस्लिम व गरीब आदि। एक शिक्षक के तौर पर इन पुस्तकों को कक्षा में प्रयोग करने का सबसे उपयुक्त तरीका क्या होगा?
(a) अन्य उपविषयों को ज्यादा महत्व देकर कक्षा में असहजता की स्थिति से बचना।
(b) इन शब्दों के प्रयोग से बचना और शिक्षार्थियों को इन भागों को स्वयं से पढ़ने देना।
(c) इस समुदायों से संबंधित मुद्दों को संवेदनशील तरीके से पढ़ाना।
(d) सभी बच्चों की गरिमा का आदर करने की उच्च प्रतिबद्धता प्रदर्शित करना।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) और (b)
2. केवल (b) और (c)
3. केवल (c) और (d)
4. केवल (b) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (3)