84. निम्नलिखित में से प्राथमिक स्रोत की पहचान कीजिए जिनका इस्तेमाल भारतीय बुनकरों की दुर्दशा को समझने के लिए हुआ जब ब्रिटेन में सूती कपड़ा उद्योग के विकास की शुरुआत हुई?
(a) बुनकरों द्वारा अपनी दशा का वर्णन करते हुए भारत में कंपनी सरकार को दिया गया याचिका पत्र।
(b) उस समय के समाचार-पत्रों की रिपोर्ट्स जिनमें बुनकरों द्वारा सही गई कठिनाईयों का वर्णन करना।
(c) एक इतिहासकार द्वारा प्रारंभिक उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान भारतीय कपड़े के पतन पर लिखी गई पुस्तक।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a)
2. केवल (b)
3. केवल (a) और (b)
4. केवल (b) और (c)
Click To Show Answer
Answer – (3)