86. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए।
कथन (A): पोर्टफोलियो अधिगमकर्त्ता द्वारा किए गए काम का संकल्पित संग्रह होता है जो उसकी योग्यता अथवा प्रयासों की विविधता को दर्शाता है।
कथन (B): पोर्टफोलियो में उपलब्ध अधिगमकर्त्ता की योग्यताओं के आकलन हेतु रूबरिक (निर्देश) का प्रयोग एक साधन के रूप में किया जा सकता है।
1. केवल (A) सही है।
2. केवल (B) सही है।
3. (A) और (B) दोनों सही हैं।
4. (A) और (B) दोनों गलत हैं।
Click To Show Answer
Answer – (3)