88. निम्नलिखित आकलन उपकरणों का उसके मुख्य उद्देश्यों के साथ मिलान कीजिए।
(a) कक्षा में प्रश्न पूछना (i) बड़े स्तर पर अधिगमकर्त्ताओं का आकलन
(b) साथी-मूल्याँकन (ii) अधिगमकर्त्ता को प्रमाणीकृत करने का काम
(c) सत्रांत परीक्षा (iii) उपचारात्मक तरीके उपलब्ध करवाना
(d) लिखित परीक्षा (iv) दूसरों के साथ तुलनात्मक रूप से अपने प्रदर्शन की जानकारी होना
(a) (b) (c) (d)
1. (i) (iii) (iv) (ii)
2. (iii) (iv) (ii) (i)
3. (iii) (iv) (i) (ii)
4. (i) (iv) (ii) (iii)
Click To Show Answer
Answer – (2)