90. निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-से अधिगमकर्त्ता के ‘मूल्यांकन’ कौशल का आकलन करते हैं?
(a) जन-धन योजना ने ग्रामीण लोगों के गरीबी से बाहर आने में मदद की है। क्या आप इस विचार/मत मात्र से सहमत हैं? उचित ठहराइये।
(b) भारत में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का वर्णन कीजिए।
(c) जैव मण्डल क्या है? यह जीवित प्राणियों के लिए कैसे महत्वपूर्ण है?
(d) उन कुछ कानूनों की सूची बनाइए जो महिलाओं, बच्चों व हाशियाई समूहों की सुरक्षा करते हैं।
सही विकल्प का चुनाव कीजिए:
1. केवल (a)
2. केवल (a) तथा (b)
3. केवल (b), (c) तथा (d)
4. केवल (a) तथा (c)
Click To Show Answer
Answer -(1)