71. किसी छात्र द्वारा नीचे दिए गए कथन पर विचार कीजिए –
“मैं जिस क्षेत्र से आया हूँ वहाँ बारिश बहुत कम होती है। गर्मी बहुत पड़ती है। हमारे घर मिट्टी के बने होते हैं। घरों की दीवारें बहुत मोटी होती है और इन्हें मिट्टी से ही पोतकर सुंदर किया जाता है घरों की छतें कँटीली झाड़ियों से बनायीं जाती हैं।”
यह छात्र निम्नलिखित में से किस राज्य से आया हो सकता है?
1. लद्दाख
2. असम
3. राजस्थान
4. उत्तर प्रदेश
Click To Show Answer
Answer – (3)