54. एक कक्षा III की अध्यापिका ने अपनी कक्षा में गुणन का परिचय, योग की पुनरावृत्ति और आयताकार सारणी से कराया। वह :
1. गुणन का परिचय अनौपचारिक रणनीतियों से कराने हेतु विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान और उनके अनुभवों को उपयोग में ला रही है।
2. गुणन की बहुल औपचारिक कलां विधियों को पढ़ा रही है।
3. बहुत सा समय नष्ट कर रही है और उसे केवल औपचारिक कलनविधि के शिक्षण पर बल देना चाहिए।
4. छात्रों को व्यस्त कर वह अपने लिए खाली समय प्राप्त कर रही है।
Click To Show Answer
Answer -(1)