59. न्यूमैन के अनुसार विद्यार्थी शब्द समस्या (इबारती सवाल) को हल करने में सक्षम हो इससे पहले वह पाँच स्तरों को पूरा करें। ये स्तर नीचे यादृच्छिक क्रम से लिखे गए हैं –
(a) पूछे गए कार्य को समझना।
(b) समस्या को पढ़ने में सक्षम होना चाहिए।
(c) आवश्यक गणितीय संक्रियाओं को करना।
(d) गणितीय मांग के अनुसार समस्या का अनुवाद करने की आवश्यकता।
(e) उत्तर को अर्थपूर्ण रचना में प्रदर्शित करना।
इनमें से कौन-सा विकल्प स्तरों के सही क्रम को दर्शाता है?
1. (b), (a), (c), (d), (e)
2. (b), (d), (a), (c), (e)
3. (a), (b), (e), (c), (d)
4. (b), (a), (d), (c), (e)
Click To Show Answer
Answer – (4)