43. रॉलेट एक्ट सत्याग्रह के विषय में वक्तव्यों पर विचार करें और सही विकल्प चुनें:
(a) रॉलेट एक्ट द्वारा पुलिस की शक्तियां बढ़ाई गयी थीं और लोगों के अधिकार कुचले गए थे।
(b) मोहम्मद अली जिन्ना, महात्मा गाँधी और अन्य सभी का तर्क था कि सरकार को लोगों की मूल स्वतंत्रता सीमित करने को कोई अधिकार नहीं था।
(c) यद्यपि हिन्दू व मुस्लिम रॉलेट के विरोध में थे, फिर भी रॉलेट एक्ट सत्याग्रह अंग्रेजों के विरोध में राष्ट्रव्यापी संघर्ष नहीं बन सका।
1. (a) और (b) सत्य हैं।
2. (b) और (c) सत्य हैं।
3. (a) और (c) सत्य हैं।
4. केवल (c) सत्य है।
Click To Show Answer
Answer -(1)