32. (a), (b) और (c) कथनों को पढ़ें और सही उत्तर का चयन कीजिए। लगभग दो सौ सालों के भीतर मगध सबसे महत्वपूर्ण जनपद क्यों बन गया?
(a) कई नदियाँ जैसे गंगा और सोन मगध से होकर बहती थीं।
(b) मगध का एक हिस्सा जंगलों से भरा था।
(c) इस क्षेत्र में लौह अयस्क की खदानें हैं।
1. (a) और (b)
2. (b) और (c)
3. (c) और (a)
4. (a), (b) और (c)
Click To Show Answer
Answer – (4)