52. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चुनाव कीजिए।
(a) आर्द्रता महासागरों पर सबसे अधिक तथा महाद्वीपों के ऊपर सबसे कम पाई जाती है।
(b) संघनन ठंडा होने की मात्रा तथा हवा के सापेक्ष आर्द्रता पर निर्भर होता है।
(c) जेट हवाई जहाज के पीेछे सफेद पथ, इंजन ने निकली नमी होती है जो संघनित हो जाती है।
1. (a) तथा (b) दोनों सही हैं।
2. (b) तथा (c) दोनों सही हैं।
3. (a) तथा (c) दोनों सही हैं।
4. सभी (a), (b) तथा (c) सही हैं।
Click To Show Answer