75. सामाजिक विज्ञान का प्रभावी शिक्षण महत्वपूर्ण रूप से जुड़ा हुआ है:
(a) परियोजनाओं और असाइनमेंट के कार्यान्वयन के माध्यम से रटने को समझने के लिए।
(b) स्मृति स्तर शिक्षण और व्यक्तिपरक मूल्यांकन तकनीक से।
(c) अत्यधिक जटिल और महँगी शिक्षण सहायता का बार-बार उपयोग करने से।
(d) स्कूली पुस्तकालय का सुचारू संचलन एवं संसाधनों को उपयोग में लाने की शिक्षक की क्षमता और सृजनात्मकता से।
निम्न में से सही विकल्प चुनें:
1. (a) और (b)
2. (b) और (c)
3. (a) और (c)
4. (a) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (4)