Q13. पारो अपने पिता की बहई की दुकान में उनकी सहायता करती है, जहाँ पर वह लकड़ी के ब्लॉक(टुकड़ों) को अपने पिता द्वारा सिखाई गई विधि से सफलापूर्वक मापती है। उसे हाल में ईडब्लयू एस स्कीम के अंतर्गत एक पब्लिक विद्यालय में प्रवेश मिला है जहां पर वह शैक्षिक अपेक्षाओं (खासकर गणित की) का सामना करने में असमर्थ हैं। इस स्थिति में अध्यापक को –
- पारो को कहना चाहिए कि उसमें पढ़ने की क्षमता नहीं है।
- पारो को परीक्षाएं देनी चाहिए और दोहराव व बेधन को बढ़ावा देना चाहिए
- पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री को पारो के लिए प्रासंगिक बनाना चाहिए और पारो द्वारा विद्यालय के बाहर सीखे गए गणितीय अनुभवों का समावेशन करना चाहिए
- पारो को घर पर सीखे ज्ञान को स्कूल से सीखे ज्ञान से पृथक रखने के लिए कहना चाहिए
Answer – (3)