काव्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित काव्यांश को पढकर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनिए:
कार्तिक की हँसमुख सुबह
नदी- तट से लौटती गंगा नहाकर
सुवासित भीगी हवाएँ
सदा पावन
माँ सरीखी
अभी जैसे मंदिरों में चढाकर खुशरंग फूल
ठंड से सीत्कारती घर में घुसी हो
और सोते देख मुझको जगाती हो
सिरहाने रख एक अंजलि फूल हरसिंगार के
नर्म ठंडी उंगलियों से गाल छूकर प्यार से
बाल बिखरे तनिक सँवार के
कार्तिक की हँसमुख सुबह
नदी- तट से लौटती गंगा नहाकर
सुवासित भीगी हवाएँ
सदा पावन
माँ सरीखी
अभी जैसे मंदिरों में चढाकर खुशरंग फूल
ठंड से सीत्कारती घर में घुसी हो
और सोते देख मुझको जगाती हो
सिरहाने रख एक अंजलि फूल हरसिंगार के
नर्म ठंडी उंगलियों से गाल छूकर प्यार से
बाल बिखरे तनिक सँवार के
103. नदी की ओर से आने वाली हवाएँ ________ हैं।
1. सूखी
2. शुष्क
3. गर्म
4. भीगी
Click To Show Answer
Answer – (4)