116. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भाषा कौशलों के बारे में सही है?
1. विद्यालयों को केवल पठन तथा लेखन कौशल पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि श्रवण तथा वाचन कौशल स्वतः ही आ जाते हैं।
2. भाषा कौशलों को श्रवण, वाचन, पठन तथा लेखन के उचित क्रम में पढ़ाना चाहिए।
3. सभी भाषा कौशल अंतः संबंधित हैं तथा शिक्षण- अधिगम प्रक्रिया में इन्हें एकीकृत किया जाना चाहिए।
4. भाषा के नियम लक्ष्य भाषा को दिए जाने वाले अवसरों से अधिक महत्वपूर्ण हैं।
Click To Show Answer
Answer – (3)