29. कक्षा में विद्यार्थियों में पारस्परिक प्रतिस्पद्र्धा के लिए प्रेरित करने के कई परिणाम हो सकते हैं। आप के अनुसार निम्न में से कौन-से प्रभाव बच्चों के विकास में हानिकारक हैं?
(i) इससे कक्षा में ‘विजेता’ एवं ‘हारे हुए विद्यार्थियों’ में विभेदीकरण होता है।
(ii) इससे विद्यार्थियों पर दबाव पड़ता है व चिंता का स्तर बढ़ जाता है जो उनके संज्ञानात्मक विकास को बाधित करता है।
(iii) इससे कक्षा में ‘तारक’ विद्यार्थियों को चिद्दित करने के लिए बढ़ावा मिलता है जिनकी उपलब्धियों पर स्कूल गर्व कर सकता है।
(iv) इससे विद्यार्थियों को प्रतिस्पार्द्धिक, बाजार केन्द्रित अर्थव्यवस्था में ढलने के लिए तैयार किया जाता है।
1. (i), (ii)
2. (i), (ii), (iv)
3. (i), (ii), (iii), (iv)
4. (ii), (iii), (iv)
Click To Show Answer
CTET Exam 20 December 2021 Paper 2 Child Development and Pedagogy (Official Answer Key)
Answer – (3)