6. एक पाँच साल की बच्ची को उसकी शिक्षिका ने पाँच छोटे पत्थर दिए। बच्ची ने उन पत्थरों को अलग-अलग प्रकार से लगाया-एक छोटी लाइन, एक बड़ी लाइन एवं एक वृत। फिर उसने उन पत्थरों को बार-बार गिना। जीन पियाजे के अनुसार यह बच्ची निम्न में से किस संज्ञानात्मक स्कीमा को ग्रहण करने की कोशिश कर रही है?
1. क्रमबद्धीकरण
2. संक्रमण अनुमिति
3. सांकेतिक मापदंड
4. संख्या का संरक्षण
Click To Show Answer
Answer – (4)